20 फरवरी तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करे

 


20 फरवरी तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करे
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न


मंदसौर / अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक
आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 20 फरवरी से पहले 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण होना
चाहिए। सीएम हेल्पलाइन एवं जन अधिकार के अंतर्गत जो शिकायतें प्राप्त हो रही है, इसके अंतर्गत मन्दसौर जिला प्रदेश में
प्रथम स्थान पर है। सबसे अधिक लंबे शिकायतें मंदसौर जिले से हैं। शिकायतों के निराकरण के लिए जो भी निर्देश दिया जाते
हैं। उनका अक्षरसः पालन करें। निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजे एवं उनका तुरंत निराकरण करवाएं।
अगर कोई अधिकारी शिकायतों का निराकरण नहीं करता है। तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। शिकायत के संबंध
में ऑपरेटर बिना अधिकारी की टिप के कोई भी जवाब दर्ज न करें। अगर इस तरह के ऑपरेटर जवाब दर्ज करता है तो उसके
विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।