अवैध अतिक्रमण के मुहिम पूरे जिले में चल रही है शामगढ़ वंचित क्यों......? मंदसौर जिले मैं अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम जिले भर में चल रही है मगर आज तक शामगढ़ वंचित है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि शामगढ़ नगर में चारों तरफ से किसी न किसी बड़े रसूखदार ओके अवैध अतिक्रमण होने के कारण शामगढ़ में मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है यह एक प्रश्नवाचक है जबकि मंदसौर जिले के कुख्यात तस्करों के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा ताश के पत्तों की तरह बिखर के रख दिया है मगर शामगढ़ नगर में यह मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है उसके पीछे ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी ना किसी प्रकार से कन्नी काट रहा है जबकि नगर के चारों और बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा ली अतिक्रमण कर रखा है या हम यूं कहें कि नगर परिषद स्वयं ने अतिक्रमण में कांपलेक्स बना रखा है अब देखना यह है कि अनसूया नगर शामगढ़ में कब अतिक्रमण हटता है यह पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि शामगढ़ नगर में फकीर अतिक्रमण क्यों नहीं हट रहा है

अवैध अतिक्रमण के मुहिम पूरे जिले में चल रही है शामगढ़ वंचित क्यों......?


मंदसौर जिले मैं अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम जिले भर में चल रही है मगर आज तक शामगढ़ वंचित है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि शामगढ़ नगर में चारों तरफ से किसी न किसी बड़े रसूखदार ओके अवैध अतिक्रमण होने के कारण शामगढ़ में मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है यह एक प्रश्नवाचक है जबकि मंदसौर जिले के कुख्यात तस्करों के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा ताश के पत्तों की तरह बिखर के रख दिया है मगर शामगढ़ नगर में यह मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है उसके पीछे ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी ना किसी प्रकार से कन्नी काट रहा है जबकि नगर के चारों और बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा ली अतिक्रमण कर रखा है या हम यूं कहें कि नगर परिषद स्वयं ने अतिक्रमण में कांपलेक्स बना रखा है अब देखना यह है कि अनसूया नगर शामगढ़ में कब अतिक्रमण हटता है यह पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि शामगढ़ नगर में फकीर अतिक्रमण क्यों नहीं हट रहा है