चुन्नु लाल के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, बंगले को ध्वस्त किया

चुन्नु लाल के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, बंगले को ध्वस्त किया



 मंदसौर के समीपवर्ती जिलों में खासकर राजस्थान के प्रतापगढ़, निबाहेड़ा, नीमच, के अलावा अखेपुर, जावरा, आलोट, एवं मन्दसौर के थाना क्षेत्रों में लाला पठान गिरोह के नाम से सक्रिय रहे गिरोह का मुखीया चुन्नु उर्फ इमरान पिता डेरान लाला नि0 नौंगावा हाल नाहर सैय्यद रोड़ एवं किटयानी मन्दसौर का यह कुख्यात एवं स्टाइलीस अपराधी अक्सर विवादित जमीन और प्रोपर्टी की खरीद-फरोख्त कर पार्टी को डरा धमका कर उस पर कब्जा करने, या किसी हाई प्रोफाईल व्यापारियों को हत्या का डर दिखा कर फिरोती मांग करने में महारथ हासिल कर चुका था। उक्त अपराधी की गैंग लाला पठान के नाम से जानी जाती थी। चुन्नु लाल पठान अपने नाम से अपने पाले हुये गुर्गो या शार्प -शुटर का सहारा लेकर निर्दोष लोगो की हत्या करवा चुका है। एवं कई बार हत्या के प्रयास व कई जगन्नय अपराध कर चुका है। राजस्थान के समीपवर्ती होने के कारण यह मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े था साथ ही अपना कालाधन भी प्रोपर्टी खरीदने में खपाता था और क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करते है मादक पदार्थ तस्करी में खुब शोहरत हासिल कर अवैध सम्पती अर्जीत कर चुका था। उक्त अवैध सम्पती को पुलिस एवं प्रशासन की लगातार कार्यवाही में ध्वस्त किया जा रहा है। पुर्व में इस के शराब की दुकान वाली मंजील, एक तीन मंजीला जीम एवं व्यवस्याीक काॅम्प्लेक्स कोे ध्वस्त किया गया है। चंकि नीमच-मंदसौर में अच्छा वातावरण है, इसीलिए उक्त अपराधी ने यह क्षेत्र चुनकर यहां पर विवादित जमीन खरीदने और बिकवाने के साथ अन्य प्रकार के अपराध में भी लिप्त होकर क्षेत्र में लाला पठान के नाम से दहशत पैदा की थी । सराफा व्यापारी अनिल सोनी की हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी चुन्नू लाला है। चुन्नू पर हत्या के 3, हत्या के प्रयास के 4, धोखाधड़ी का 1, अपहरण का 1, एनडीपीएस का 1, आर्म्स एक्ट 2, मारपीट के 6 मामले दर्ज हैं।  
            आॅपरेशन माफिया का सफाया के तहत मन्दसौर पुलिस एवं प्रशासन की लगातार जारी कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 30.12.2019 को पुलिस एवं प्रशासन की सयुक्त कार्यवाही में चुन्नु लाला के बेसकीमती बंगले को ध्वस्त किया गया। ध्वस्त की गई सम्पती की अनुमानीत किमत लगभग 1 करोड तक होने के संभावना है।